चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, ड्राइवर के समझदारी ने बचाया यात्रियों की जान
कर्नाटक के बेंगलुरु में बीएमटीसी का एक बस ड्राइवर बस चला रहा था. वह रोज की तरह ही अपनी ड्यूटी पर था यात्रियों को बस से ले जा रहा था. इसी बीच 6 नवंबर की सुबह 11 बजे बस चलाने के दौरान ड्राइवर जब अपने रूट नेलमंगला से दसनपुरा की ओर जा रहा था. तभी अचानक से उसे हार्ट अटैक आ गया. 40 साल के ड्राइवर जिनका नाम किरण कुमार था.
हार्ट अटैक के बाद जैसे ही उनका कंट्रोल बस से छूटा बस एक दूसरी बीएमटीसी बस से जा टकराया. बस ड्राइवर किरण कुमार को हार्ट अटैक आने के बाद उनका नियंत्रण बस से छूट गया था. लेकिन बस में मौजूद कंडक्टर ओबलेश ने समय रहते ही बस को अपने काबू में कर लिया और उन्होंने बस को रोक दिया.
इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. कंडक्टर ओबलेश कुमार ड्राइवर किरण कुमार को नजदीकी अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत करार दे दिया. इस हादसे में कंडक्टर की सूझबूझने यात्रियों की जान बचा ली.