Latestअपराधझारखण्ड

पुलिस ने जुआ अड्डा में छापेमारी कर पैसे लेकर जुआरी को छोड़ा

Spread the love

धनबाद: धनबाद पुलिस पर आये दिन कुछ न कुछ आरोप लगते रहते हैं. एक बार फिर से धनबाद के एक शहरी थाना की पुलिस पर जुआ अड्डा पर छापेमारी के बाद रुपये लेकर जुआरियों को छोड़ने का मामला साेमवार को सामने आया है. हालांकि मामले में कोई भी पुलिसकर्मी कुछ भी बताने से कतरा रहा है. हालांकि मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मिल चुकी है. इसकी जांच भी शुरू हो गयी है.

शहरी क्षेत्र के एक थाना के सब इंस्पेक्टर ने शनिवार की रात एक जुआ अड्डा पर छापेमारी की. इस दौरान बीसीसीएल के कई कर्मचारी जुआ खेलते पकड़े गये. वहां से दो लाख रुपया भी बरामद हुआ. मामला रात का था, तो पुलिस पदाधिकारी और उसके साथ मौजूद जवान, थाना के प्राइवेट ड्राइवर व टाइगर जवान के दो पुलिस कर्मी सेटिंग में लग गये. सभी लोगों ने प्लान बनाया और जुआ अड्डा से जब्त दो लाख रुपये दबा लिये. उसके बाद पकड़े गये आरोपियों को छोड़ने की बात आयी, तो पुलिस पदाधिकारी ने और रुपये की डिमांड किया. रात में ही एक व्यक्ति के मोबाइल पर ऑन लाइन रुपया ट्रांसफर किया गया और उसके बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *