पुलिस ने जुआ अड्डा में छापेमारी कर पैसे लेकर जुआरी को छोड़ा
धनबाद: धनबाद पुलिस पर आये दिन कुछ न कुछ आरोप लगते रहते हैं. एक बार फिर से धनबाद के एक शहरी थाना की पुलिस पर जुआ अड्डा पर छापेमारी के बाद रुपये लेकर जुआरियों को छोड़ने का मामला साेमवार को सामने आया है. हालांकि मामले में कोई भी पुलिसकर्मी कुछ भी बताने से कतरा रहा है. हालांकि मामले की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मिल चुकी है. इसकी जांच भी शुरू हो गयी है.
शहरी क्षेत्र के एक थाना के सब इंस्पेक्टर ने शनिवार की रात एक जुआ अड्डा पर छापेमारी की. इस दौरान बीसीसीएल के कई कर्मचारी जुआ खेलते पकड़े गये. वहां से दो लाख रुपया भी बरामद हुआ. मामला रात का था, तो पुलिस पदाधिकारी और उसके साथ मौजूद जवान, थाना के प्राइवेट ड्राइवर व टाइगर जवान के दो पुलिस कर्मी सेटिंग में लग गये. सभी लोगों ने प्लान बनाया और जुआ अड्डा से जब्त दो लाख रुपये दबा लिये. उसके बाद पकड़े गये आरोपियों को छोड़ने की बात आयी, तो पुलिस पदाधिकारी ने और रुपये की डिमांड किया. रात में ही एक व्यक्ति के मोबाइल पर ऑन लाइन रुपया ट्रांसफर किया गया और उसके बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया.