बांका में 16 शिक्षकों को किया जाएगा बर्खास्त, फेक डिग्री बनाने का आरोप
बांका: सक्षमता परीक्षा का फार्म भरने में फर्जी निकले 16 शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने इस संबंध में संबंधित नियोजित समिति के सचिव को पत्र जारी कर दिया है. अब ये सभी शिक्षक नौकरी से बरखास्त होंगे. पत्र में कहा गया है कि सक्षमता फार्म भरने के बाद फर्जी साबित हुए इन शिक्षकों के काउंसलिंग में भी उपस्थित नहीं होने को विभाग ने गंभीरता से लिया है.
जांच में पहले ही शिक्षा विभाग ने इनका पात्रता परीक्षा का क्रमांक किसी दूसरे शिक्षक से भी मेल खाता बताया था.विभाग ने ऐसे तमाम शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए पटना बुलाया गया था. लेकिन संदिग्ध शिक्षक कई मौका मिलने के बाद भी अपना पक्ष रखने पटना नहीं पहुंचे. बाद में विभाग ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विभागीय तौर पर इन शिक्षकों को पटना की जांच में उपस्थित कराने का आदेश दिया, लेकिन एक दो को छोड़कर कोई संदिग्ध फर्जी शिक्षक जांच के लिए पटना नहीं पहुंचे.
जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच शुरू होने के बाद ही इसमें अधिकतर शिक्षक विद्यालय छोड़कर पिछले नौ-दस महीने से फरार हैं. विभागीय स्तर से इनका वेतन भी बंद किया जा चुका है.