Latestस्वास्थ्य

अस्थमा की ये दवा दे सकता है दिमागी सेहत को नुकसान, अमेरिकन ड्रग एजेंसी ने भी किया खुलासा

Spread the love

अस्थमा फेफड़े की बीमारी है, जिसे दमा भी कहा जाता है. इसके कारण सांस की नली में सूजन आ जाती है, जिससे सिकुड़न आने लगती है. इस बीमारी में सांस लेने में तकलीफ और खांसी की समस्या होती है. यह (Asthma) इतना खतरनाक है कि जान भी जा सकती है. हालांकि, ऐसा इलाज में देरी से हो सकता हैइसके इलाज के लिए डॉक्टर कई तरह की दवाईयां देते हैं.

इन्हीं में से एक दवा को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह दिमाग को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकती है. अमेरिकन ड्रग एजेंसी ने डराने वाला खुलासा किया है. जिसमें बताया गया है कि अस्थमा की इस दवा का असर मेंटल हेल्थ पर होता है. FDA के नेशनल सेंटर फॉर टॉक्सिकोलॉजिकल रिसर्च की डिप्टी डायरेक्टर जेसिका ओलिफ़ेंट के अनुसार, लैब टेस्ट्स ने कई ब्रेन रिसेप्टर्स के लिए दवा का वाइटल बॉन्ड दिखाया.

हालांकि, रिसर्च यह नहीं बताता कि बॉन्ड से दवा के हानिकारक साइड इफेक्ट्स होते हैं या नहीं. पहले के रिसर्च में यह भी पाया गया था कि दवाएं चूहों के दिमाग में चली गईं. हालांकि, ओलिफेंट ने बताया कि इसकी पुष्टि के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत है कि दवा नर्वस सिस्टम में कैसे जमा होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *