शादीशुदा शख्स के साथ होटल पहुंची 21 साल की युवती, फिर जहर खाकर दोनों ने दे दी जान
फरीदाबाद के इस्माइलपुर के शिव एन्क्लेव के रहने वाले 28 साल के मोहित और 21 साल की तनु ने होटल में कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों को होटल से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे रविवार सुबह करीब नौ बजे होटल में आए थे.
पुलिस ने बताया कि 28 साल के मोहित की इसी साल अप्रैल में शादी हुई थी, जबकि लड़की की शादी नहीं हुई थी. कथित तौर पर दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. पल्ला थाने के प्रभारी रणदीप ने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से मिले फोन जब्त कर लिए गए हैं और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, मोहित की शादी बिना उसकी मर्जी के इसी साल अप्रैल में दूसरी लड़की से शादी करा दी गई थी. हालांकि, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है और आशंका जता रही है कि प्रेम प्रसंग की वजह से दोनों ने यह कदम उठाया है. मोहित का दूध का कारोबार है और उसके परिवार में उसकी पत्नी के अलावा भाई और अन्य सदस्य हैं. तनु के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन और भाई हैं.