युवती को परेशान कर रहा कैब चालक आया पुलिस के हिरासत में
रांची: एसडीए मिशन अस्पताल के समीप एक अपार्टमेंट में रहने वाली युवती को कैब का चालक परेशान कर रहा था. रविवार की रात युवती ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सदर थाना की पुलिस वहां पहुंची और कैब चालक को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि दो दिन पहले रांची स्टेशन में उतरने के बाद युवती ने कैब बुक किया था. उस युवती का मोबाइल नंबर कैब चालक के पास आ गया था.
इसके बाद कैब चालक उसे शादी करने के लिए लगातार परेशान करने लगा. रविवार को युवती ने उसे अपार्टमेंट के समीप बुलाया और पुलिस काे इसकी सूचना दे दी. इस दौरान वहां कुछ लोग भी जमा हो गये. बाद में सदर थाना, पीसीआर व बरियातू थाना की पुलिस वहां पहुंची. कैब चालक युवक और युवती को सदर थाना की पुलिस लेकर थाना पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.