Badi KhabarLatestखेल

पहले ही मैच में हुए बाहर क्रिकेट के यह खिलाड़ी, कप्तान के थे फेवरेट

Spread the love

नई दिल्ली:  टीम इंडिया के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट से टीम इंडिया का एक मैच विनर बाहर हो गया है. ये क्रिकेटर भारत को अकेले दम पर मैच जिताने में माहिर है और कप्तान रोहित शर्मा का फेवरेट भी है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड की टीम को पहले गेंदबाजी सौंपी है.

दरअसल, टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया कि गर्दन में अकड़न के कारण वह पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में विराट कोहली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है. शुभमन गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान को मौका दिया गया है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड की टीम को पहले गेंदबाजी सौंपी है. रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. पिच का मिजाज ऐसा है कि आप पहले बोर्ड पर रन लगाना चाहेंगे. हमने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारे लिए यह नई सीरीज है और हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं. दो बदलाव हुए हैं, गिल बाहर हैं, सरफराज आए हैं. आकाश की जगह कुलदीप आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *