मेहसौल में पत्नी के साथ मारपीट मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
सीतामढ़ी: मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव निवासी नासरीन खातून ने गुरुवार की शाम थाना पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पति मो असलैन उर्फ मो हसनैन को आरोपी बनाया गया है. बतायी है कि आरोपी के द्वारा छोटी-छोटी बातों पर गाली-गलौज करता है. वहीं, गुरुवार की रात में आरोपी पति ने गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. बाद में तंग आकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर थाना लाया. आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.