Badi KhabarLatestझारखण्डराज-नीति

लालटेन छोड़कर अब जरमुंडी से साइकिल की सवारी करेंगे डॉ अमरेंद्र यादव

Spread the love

अखिलेश यादव आएंगे जरमुंडी, भरेंगे युवाओं में जोश

बासुकीनाथ:  जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, राजद के प्रदेश महासचिव सह देवघर जिला राजद प्रभारी व पूर्व जिला अध्यक्ष राजद डॉ अमरेंद्र कुमार यादव ने राजद के सभी पदों से त्यागपत्र देकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। समाजवादी पार्टी को झारखंड प्रभारी व्यास जी गोंड और प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने डॉ अमरेन्द्र को मेदिनीनगर में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया और जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी घोषित करते हुए पार्टी सिम्बल दे दिया है.

डॉ अमरेंद्र ने बताया कि वह सोमवार 28 अक्टूबर को दुमका में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी झारखंड में गंभीरता से चुनाव लड़ रही है। चुनाव प्रचार करने एवं युवाओं को गोलबंद कर जोश भरने हेतू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई वरीय नेतागण जरमुंडी आएंगे. राष्ट्रीय जनता दल का प्रत्याशी जरमुंडी विधानसभा में नहीं होने से सामाजिक न्याय और एसटी एससी ओबीसी समर्थक और अल्पसंख्यक समुदाय काफी निराश हो गए थे. कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी से क्षेत्र की जनता बिल्कुल खुश नहीं है. 

इस बीच डॉ अमरेन्द्र यादव को सिम्बल मिलने से क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित होकर अमरेन्द्र के पक्ष में गोलबंद होकर साइकिल छाप को भारी मतों से जीतने की मुहिम में जुट गए हैं. ज्ञात हो कि डॉ अमरेन्द्र की पहचान एक अग्रणी समाजसेवी के रूप में है. रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं बाल कल्याण के चैयरपर्सन के रहते हुए हजारों भूले भटके बच्चों को परिवार में आवासित करा कर पुनर्वास कराया है. दर्जनों बार स्वयं रक्तदान कर एवं सैकड़ों रक्तदान शिविर लगाकर कर हजारों यूनिट रक्त संग्रह कर जरूरतमंदो को जीवनदान देने में सहयोगी बने हैं.  समाजिक क्षेत्र में 29 वर्षो का लंबा अनुभव होने के कारण क्षेत्र में इनकी काफी मजबूत पकड़ है. ऐसे में जरमुंडी विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बढ़ गया है. जनता भी तीसरे विकल्प की तलाश में थी। अब देखना है कि डॉ अमरेन्द्र जनता की उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं. यह तो समय बताएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *