इस बार छठ में मुख्य घाटों पर ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी, एनडीआरएफ की टीम भी रहेगी तैनात
रांची: छठ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस बार रांची पुलिस द्वारा मुख्य छठ घाटों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. सुरक्षा के लिए राजधानी में 1000 पुलिस कर्मियों को मुख्य छठ घाटों पर तैनात किया गया है. उसके अलावा बाइक दस्ता और पुलिस के गोताखोर भी लगाये जायेंगे. उसके साथ ही एनडीआरएफ की एक टीम लगायी गयी है.
एनडीआरएफ के टीम कमांडर रणविजय कुमार सिंह ने बताया कि हमें कांके डैम में टीम लगाने के लिए कहा गया है. वहां चार बोट गोताखोर के साथ तैयार रहेंगे. आवश्कता पड़ने पर कांके डैम से टीम दूसरी जगह शिफ्ट कर जायेगी.
इधर रांची पुलिस के अधिकारी ने सभी थाना प्रभारियों को हिदायत दी है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख छठ घाट पर विशेष निगरानी रखें. धुर्वा डैम, बड़ा तालाब, हटनिया तालाब, कांके डैम, चडरी तालाब और जुमार नदी के छठ घाट पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. ऐसे अन्य तालाबों पर थाना के स्तर से भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.