Latestबिहारराज-नीति

“टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से चलाया देश”, ऐसा क्यों कहा तेजस्वी यादव ने

Spread the love

नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वो नीतीश सरकार को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक बार फिर से तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। सहरसा में उन्होने कहा कि नीतीश सरकार के पास न कोई विजन है, न कोई रोडमैप, ये नकलची लोग हैं। बिहार को अब नई दृष्टि की ज़रूरत है।

टायर्ड मुख्यमंत्री, रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा।तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नीतीश कुमार के पास कोई विज़न नहीं, कोई रोडमैप व ब्लूप्रिंट नहीं, कोई आउट ऑफ बॉक्स सोच नहीं है। ये नकलची लोग है। हमारी हर योजना, घोषणा एवं विज़न की कॉपी कर लेते है। पहले ये हमारी घोषणाओं का मजाक उड़ाते है, हमारी आलोचना करते है, उन्हें असंभव बताते है और आख़िर में बेशर्मी से हमारी ही योजनाओं की नकल करते है।

हम विपक्ष में रहकर इनको इतना सीखा पा रहे है। अभी तो हम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता पर भी अध्ययन कर रहे है। बिहार को अब नई दृष्टि की ज़रूरत है। टायर्ड मुख्यमंत्री, रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार कोई परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होती है। ये लोग नकलची है, हम यात्रा पर निकले तो जेडीयू के मंत्री भी यात्रा कर रहे हैं। काम छोड़कर भाषण दे रहे हैं, कार्यकर्ता से संवाद नहीं कर रहे हैं, इनके कार्यक्रम में भीड़ भी नही हैं। हम लोगों ने जो लकीर खींची है, उसी पर ये लोग चल रहे हैं। फिर चाहे नौकरी की बात हो, पेंशन की बात, अब हम लोग छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते को लेकर अध्ययन कर रहे हैं।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार कोई परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होती है।

ये लोग नकलची है, हम यात्रा पर निकले तो जेडीयू के मंत्री भी यात्रा कर रहे हैं। काम छोड़कर भाषण दे रहे हैं, कार्यकर्ता से संवाद नहीं कर रहे हैं, इनके कार्यक्रम में भीड़ भी नही हैं। हम लोगों ने जो लकीर खींची है, उसी पर ये लोग चल रहे हैं। फिर चाहे नौकरी की बात हो, पेंशन की बात, अब हम लोग छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते को लेकर अध्ययन कर रहे हैं।आपको बता दें इससे पहले दरभंगा में तेजस्वी ने कहा था कि अगर सरकार बनी तो माई बहिन मान योजना की शुरुआत करेंगे। जिसके तहत 2500 रुपए हर महीने गरीब महिलाओं को दिए जाएंगे। तेजस्वी की इस घोषणा पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला, और लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *