Latestअपराधबिहार

पुलिस का बैच नोचा और वर्दी फाड़ी, जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

Spread the love

बेतिया: नगर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 1 में सोमवार को जांच करने पहुंची शिकारपुर पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. घटना में एसआई मदनलाल समेत तीन जवान व स्थानीय लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के साथ मारपीट और दुर्व्यव्हार की सूचना पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के साथ थाना की पूरी पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस व अन्य लोगो के साथ मारपीट करने के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं घटना में घायल एसआई और जवानों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद जांच के लिए एसआई मदनलाल के साथ जवानों को भेजा गया था. जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस के सामने ही अवधेश कुमार अपने पिता एवं बहनों को मारने लगा. उसके साथ अवधेश के पुत्रों ने भी मारपीट की. जब पुलिस मारपीट करने से रोकी तो अवधेश और उसके पुत्र पुलिस के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने लगे. इस दौरान पुलिस अधिकारी का बैच नोच लिया गया और वर्दी भी फाड़ दी गई.

पुलिस के पक्ष में बोल रहे कुछ स्थानीय लोगों के साथ भी मारपीट की घटना घटी है. एस आई की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर मामले में संलिप्त अवधेश और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि घटना में शामिल कुछ लोग फरार हो गए हैं.वहीं एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ धक्का मुक्की और अभद्र व्यवहार करने तथा पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पिता के आवेदन पर एफआइआर दर्ज की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *