Latestअपराधझारखण्ड

YBN यूनिवर्सिटी से बरामद हुए 67 लाख रुपए, चुनाव में किया जाने वाला था इस्तेमाल

Spread the love

YBN यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के घर से मंगलवार को छापेमारी के दौरान बरामद 67,62,620 रुपये और जेवरात को लेकर हेहल के अंचलाधिकारी घनश्याम कुमार ने रिपोर्ट तैयार की है. इसके आधार पर उनके खिलाफ चुटिया थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.छापेमारी को लेकर तैयार रिपोर्ट में अंचलाधिकारी ने दावा किया है कि बरामद पैसे का इस्तेमाल सिल्ली विधानसभा चुनाव में अनैतिक रूप से किया जाना था.

यह कानूनन अपराध है. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि बरामद पैसे, जेवरात और अन्य कागजात के संबंध में रामजी यादव की ओर से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. उन्होंने कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं किये हैं.अंचलाधिकारी ने रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार सुबह उन्हें शीर्ष स्तर से सूचना मिली थी कि सिल्ली विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए काफी मात्रा में नकद और अन्य संसाधन एकत्र किये गये है.

इसी सूचना पर उन्होंने पुलिस की टीम के सहयोग से रेलवे कॉलोनी पंचवटी चौक स्थित रामजी यादव के घर में छापेमारी की थी.छापेमारी के दौरान तलाशी के क्रम में उक्त नकद के अलावा 535 ग्राम सोने के जेवरात, 1600 ग्राम चांदी के जेवरात, एक हीरे का हार, 73 लाख का बाॅन्ड पेपर और विभिन्न बैंकों से संबंधित पासबुक व चेकबुक बरामद किये थे.

बरामद पैसे की गिनती केनरा बैंक के अधिकारियों के सहयोग से करायी गयी थी, जबकि जेवरात का वजन स्थानीय ज्वेलरी दुकान से कराया गया. छापेमारी राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी, सिदरौल स्थित मां कलावती अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर और सियारटोली स्थित बीएड कॉलेज में हुई थी. हालांकि, यहां से टीम को कुछ बरामद नहीं हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *