Latestबिहार

बिहार में इन 5 स्कूलों के हेडमास्टर को किया जा सकता है निलंबित, जाने क्यों

Spread the love

बिहार न्यूज: बिहार के दो जिलों में कुल 60 से अधिक हेडमास्टरों पर मुश्किलें का पहाड़ टूट पड़ा है. खगड़िया जिले के पांच स्कूलों के हेडमास्टरों पर अब निलंबन की तलवार लटक रही है. पटना से आयी टीम सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की गयी जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की मुश्किलें बढ़ी हैं.पटना से आयी टीम व डीईओ की अलग-अलग जांच के दौरान पांचों विद्यालयों में गड़बड़ी पायी गयी थी. जिसके बाद डीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीपीओ स्थापना को पत्र भेजा है. तीन दिनों की समय-सीमा तय की गयी है. वहीं भागलपुर में 58 हेडमास्टरों के वेतन पर ग्रहण लगा है.
इस मामले को लेकर डीइओ ने कहा है कि स्कूल में सरकारी नियम कायदे के पालन सहित छात्र-छात्राओं के पठन पाठन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि खगड़िया के सदर प्रखंड स्थित दो स्कूल और मानसी प्रखंड के तीन स्कूलों की जांच में गड़बड़ी पायी गयी थी. जिसके बाद इन स्कूलों के हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण पूछा गया. जिसका जवाब भ्रामक व तथ्यहीन भेज कर प्रधानाध्यापक बचना चाह रहे थे, लेकिन डीईओ की सख्ती ने इनकी परेशानी बढ़ा दी है.

इधर, भागलपुर जिले के 58 आईसीटी लैब का सप्ताहिक मूल्यांकन नहीं करने पर हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसकी जानकारी समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जमाल मुस्तफा ने पत्र जारी कर दी है. कहा है कि सभी हेडमास्टर 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करेंगे कि किस परिस्थिति में छात्र छात्राओं का सप्ताहिक मूल्यांकन नहीं किया गया. जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर हेडमास्टर और कम्प्यूटर शिक्षक, इंस्ट्रक्टर के वेतन में एक दिन की कटौती करने की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *