नीतीश कुमार पर तेजस्वी की तंज, “कहा हमारे चाचाजी हाईजैक..”
सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी तैयारियों को लेकर सवाल पर कहा, “हमारी तैयारी तो है ही, बिहार की जनता की भी तैयारी है. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हैं. नीतीश का मतलब है- नीति के ईश, लेकिन क्या वो नीति के देवता हैं? बार-बार कहते हैं पलटी नहीं मारेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि कोई एक बार गलती कर सकता है, बार-बार करे तो मान लीजिए कि वो मस्ती कर रहा है. 20 साल से वे सीएम हैं. एक ही बीज इतने साल तक बोया जाए तो वह बीज और जमीन खराब हो जाता है.
नीतीश कुमार ने कहा, “अब वक्त आ गया है, जब नया बीज जमीन में डाला जाए.” उन्होंने आगे बीपीएससी एग्जाम में डीएम के एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने की घटना का जिक्र किया और कहा कि तेजस्वी जब सरकार में था तब पांच लाख युवाओं को एक साथ गांधी मैदान में नौकरी मिली. बिहार के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
नीतीश के बार-बार पलटी मारने को लेकर सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग एक ही विचारधारा के लोग हैं. हमारी सोच स्पष्ट है कि किस तरह से हम बीजेपी को सत्ता से दूर रखें. संगत का असर होता है. वही कहा करते थे हमारे 10 लाख नौकरी के वादे पर कि अपने बाप के घर से लाएगा, वही चाचा आज नौकरी की बात करने लगे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अगर वे आज नहीं कर पाएंगे, तो कभी नहीं कर पाएंगे. आज मोदी जी की सरकार उनके समर्थन पर टिकी है. कहीं भी शिलान्यास होता है, पांच मिनट में हो जाता है. वे बोलते ही नहीं. अधिकारियों ने उनको हाईजैक कर लिया है.