PM मोदी ने खासतौर पर फ़ोन करके ली पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से ली उनके स्वास्थ्य की जानकारी
रांची: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को स्वास्थ्य संबिधित जटिलताओं की वजह से टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. रविवार को उन्हें बरहेट में आयोजित मांझी परगना महासम्मेलन को संबोधित करना था लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने अस्पताल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीये सभा को संबोधित किया.जिसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह उन्हें कॉल करके उनका हाल चाल लिया एवं पीएम ने बातचीत के दौरान चंपाई सोरेन से उनके स्वस्थ्य के बारे में जानकारी ली. वही पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने उन्हें अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टरों के अथक प्रयास और आम लोगों की दुआओं से अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. पीएम ने चंपाई सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि आप अस्वस्थ रहने के बावजूद आस्पताल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ आयोजित आदिवासियों के महासम्मेलन में शामिल हुए.
इस फोन कॉल के लिए पीएम को धन्यवाद देते हुए भाजपा नेता चम्पाई सोरेन ने मीडिया को बताया कि संथाल परगना में आदिवासियों के अस्तित्व पर जो संकट मंडरा रहा है, उसे देखते हुए, समाज के लोगों को जागरूक एवं संगठित करना जरूरी है. समाज की माटी, रोटी एवं बेटी तथा जल, जंगल व जमीन की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.