बस के चक्के के चपेट में आने से महिला की मौत, मचा हड़कंप
मोहनपुर : जौनापुर गांव में मंगलवार को महिला की लाश पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार जौनापुर निवासी महेश सिंह की पत्नी शैला देवी (62 वर्ष) की मौत गांधी सेतु पर सड़क दुर्घटना में सोमवार की शाम हो गयी थी.
वह अपनी विवाहिता बेटी अंतिमा के साथ पटना स्टेशन से टैम्पो के द्वारा हाजीपुर आ रही थी. इसी दौरान गांधी सेतु के 24 नंबर पाया के पास पीछे से आती एक बस के चपेट में टेम्पो आ गया. जिस कारण शैला देवी और उसकी बेटी अंतिका टेम्पो से नीचे गिर गयी, जिसमें शैला देवी बस के चक्के के नीचे आ गयी और बेटी अंकिता भी जख्मी हो गयी.आनन-फानन में दोनों को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां शैला देवी को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं बेटी अंकिता को भी गहरी चोटें आयी हैं, किन्तु उसे खतरे से बाहर बताया गया. देर रात लाश के जौनापुर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया.