पत्नी के पायल मांगने पर पति ने पहुंचाया मौत के घाट
बेगूसराय से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सनकी पति ने अपनी ही पत्नी को उसके मन के सामने ही चाकू से गला रेतकर का निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. जबकि इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
बताया जा रहा है कि पत्नी ने सोने-चांदी के जेवरात की मांग की तो पति आग-बबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी को उसकी मां के सामने ही हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी का चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया.
घटना बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत स्थित कुशल टोला की है.मृतका की पहचान भवानंदपुर पंचायत के वार्ड- 8 निवासी स्वर्गीय दुखन मोची की 22 वर्षीय पुत्री चमचम कुमारी के रूप में हुई है. मृतका का ससुराल तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में है. बताया जा रहा है कि रमेश मोची चमचम कुमारी से 2 साल पहले शादी किया था.