राजस्थान में धनतेरस के दिन बड़ा हादसा, दीवार से जा टकराई बस 12 लोगों की मौत
राजस्थान: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार अपराह्न एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना लक्ष्मणगढ़ में अपराह्न करीब दो बजे की है, जब सालासर से आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के नीचे दीवार से टकरा गई. इसके चलते ड्राइवर साइड वाला बस का हिस्सा तहस नहस हो गया. सीकर के आईजी सत्येंद्र सिंह ने मीडिया को बताया, ‘हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना है. जो घायल हैं उनमें से कुछ को जयपुर रेफर किया गया है. बाकी का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.’ उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम लगी हुई है और प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं. घटना के वक्त बस में सवार अधिकांश यात्री स्थानीय थे. सिंह ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है. साथ ही घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है.