Badi KhabarUPUttar Pradesh

इस बार छोटी दिवाली में अयोध्या सजने को तैयार, जलाए जाएंगे इतने दिए

Spread the love

पूरे देश में छोटी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी, नरक चौदस, काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शाम में माता लक्ष्मी, हनुमान भगवान और काली माता की पूजा करने का विधान है. इसके अलावा शुभ मुहूर्त में यम के नाम का दीपक जलाया जाता है.

दीया जलाने से घर-परिवार के सदस्यों को अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति प्राप्त होती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट में लिखा “- अलौकिक अयोध्या!

अयोध्या में आज मनाई गई भव्य दिवाली पर पीएम मोदी ने पोस्ट लिखकर अपने मन की भावना लिखी है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, अलौकिक अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है. अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है. 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है. हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे.जय सियाराम!दिवाली पर अयोध्या में आज 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गए. इनमें पहला रिकॉर्ड 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाने का बना. जबकि दूसरा रिकॉर्ड बड़ी संख्या में जलते दीये हाथ में लेकर उन्हें रोटेट करने के लिए बनाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *