बाबा सिद्दीकी का था बॉलीवुड के इस फैमिली से गहरा नाता
बाबा सिद्दीकी मर्डर: बाबा सिद्दीकी की हत्या पिछले तीन दशक में मुंबई के किसी हाई-प्रोफाइल नेता की हत्या का पहला मामला है जिसने पूरे राज्य को चौंका दिया है. 1960 के दशक में मुंबई में इस तरह की पहली राजनीतिक हत्या हुई थी. उसके बाद से मुंबई में करीब आधा दर्जन राजनीतिक हत्याओं में अंडरवर्ल्ड का नाम आया है. 1990 के शुरुआती दशक में भाजपा नेताओं क्रमश: रामदास नायक और प्रेमकुमार शर्मा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. शिवसेना विधायक रहे विट्ठल चह्वाण और रमेश मोरे की भी मुंबई में 90 के दशक में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड उनके हत्या से चौक गया है. बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड से काफी अच्छे संबंध थे. वे शाहरुख-सलमान के अलावा संजय दत्त के भी काफी करीबी थे और दत्त फैमिली से उनका संबंध सालों पुराना था.
बाबा सिद्दीकी का दत्त फैमिली के साथ था गहरा नाता
बाबा सिद्दीकी के करीबी बताते हैं कि बॉलीवुड के साथ उनके संबंध की शुरुआत संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के साथ हुई थी. दोनों एक-दूसरे के काफी करीबी थे. कहा जाता है कि सुनील दत्त सिद्दीकी को बेटे की तरह मानते थे. उनके जाने के बाद संजय दत्त और प्रिया दत्त से भी बाबा सिद्दीकी ने अच्छे संबंध रखे. दत्त और सिद्दीकी परिवार काफी नजदीक थे, अक्सर इफ्तार समेत अन्य फैमिली पार्टी में वे साथ शामिल होते थे.
कहा तो यह भी जाता है कि जब संजय दत्त आर्म्स एक्ट में फंसे थे, तो बाबा सिद्दीकी उस मुसीबत की घड़ी में उनके साथ खड़े थे. इसके अलावा संजय की बहन प्रिया दत्त की जब राजनीति में एंट्री हुई तो उन्होंने उनकी भी काफी मदद की. यही कारण है कि एनसीपी नेता की हत्या की जानकारी होते ही संजय दत्त सबसे पहले अस्पताल पहुंचने वालों में थे.