पत्नी ने करवाई अपने प्रेमी से पति की हत्या, बाइक ने खोला पूरा पोल
पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलाराबाद का है, जहां रविवार की देर शाम लगभग 8 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दौलतपुर सूखा गांव का रहने वाला प्रवेन्द्र 45 वर्ष अपने दो साथियों अमित और कौशल के साथ टंकी फिटिंग का समान वापस कर बाइक से घर लौट रहा था.
बताया जा रहा है कि जैसे ही वह सोपरी गांव से आगे चले, तभी किसी अज्ञात ने बाइक चला रहे प्रवेन्द्र के सर पर लोहे की रॉड मार दी, जिससे प्रवेन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, अन्य दोनों लोग घायल हो गए.बताया जा रहा है कि आरोपी घबराहट में अपनी बाइक भी छोड़ भाग गए. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाइक की जांच कर रही है.
बाइक से हत्यारों का पता लगाया जा सकता है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर देर रात धामपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रीति और प्रेमी संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है और पूछताछ कर रही है.प्रवेंद्र की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली तो सैकड़ो ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे और रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के द्वारा तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है. मामले की बारीकी से जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.