5 साल से कम उम्र के बच्चों पर मंडरा रही इस बीमारी का खतरा, WHO ने भी दी चेतावनी
खसरा श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाली बीमारी है, जो धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैलती है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, खांसी, नाक बहना और शरीर पर दाने होना शामिल हैं. यह बीमारी एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि दुनिया भर में खसरे के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है.
विशेष रूप से, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं.WHO और CDC ने कहा कि वैश्विक स्तर पर खसरे की महामारी में वृद्धि का कारण कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, टीकाकरण कार्यक्रमों में व्यवधान और परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में कमी है.
यह स्थिति चिंता का विषय बन गई है क्योंकि खसरा एक अत्यधिक संक्रामक और जानलेवा रोग है, जो बच्चों में गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकता है. WHO और CDC की रिपोर्ट के अनुसार, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे खसरे के सबसे अधिक शिकार हो रहे हैं. दरअसल, बच्चों का इम्यून सिस्टम पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ होता है, जिससे वो इस बीमारी की चपेट में आसानी से आ जाते हैं.