Latestअपराधझारखण्डरांची न्यूज़

फंदे से लटका मिला महिला का शव, पति और उसके दोस्त पर है हत्या का आरोप

Spread the love

रांची: रांची़ चिरौंदी के बैंक कॉलोनी में रहने वाली महिला मुस्कान कुमारी (28) का बुधवार काे फंदे से लटका हुआ शव मिला था. इस मामले में पतरातू के पतरातू बस्ती निवासी महिला की नानी लीला ने हत्या कर शव को लटका देने का आरोप महिला के पति गुलशन सिंह उसके दोस्त शुभम पांडे, प्रकाश पांडेय पर लगाया है. साथ ही इस बाबत बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बरियातू पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर महिला के पति गुलशन सिंह व शुभम पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला अपने पति को छोड़कर वर्तमान में शुभम पांडेय के साथ रह रही थी. गुलशन सिंह व शुभम पांडेय दोनों पतरातू बस्ती के रहनेवाले हैं. पतरातू बस्ती (रामगढ़) की रहनेवाली महिला की नानी लीला देवी ने प्राथमिकी में लिखा है कि मुस्कान का पति गुलशन सिंह हमेशा उससे झगड़ा-झंझट करता था. बुधवार को सूचना मिली कि मुस्कान की मौत हो गयी है.

दिन के 12:30 बजे हमलोग पहुंचे तो बताया गया कि मुस्कान का शव रिम्स के मुर्दा घर में रखा हुआ है. जब हमलोगों ने शव देखा, तो उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. वहां मेरी नतिनी के पति गुलशन सिंह दोस्त शुभम व प्रकाश पांडेय के साथ मौजूद थे. उनलोगों ने किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *