Latestअपराधबिहार

थमने का नाम नहीं ले रही डेंगू बीमारी, आंकड़ा पहुंचा 200 के करीब

Spread the love

पटना: जिले में लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे हैं. डेंगू ने अब अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिले में अब तक डेंगू के 197 मरीज मिले हैं. बीते दिन यानी शुक्रवार को 11 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 197 हो गई है. बीते दिन मिले नए मरीजों में बोचहां, मुसहरी और शहरी क्षेत्र के मरीज शामिल हैं.

जिले में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इससे बचाव को लेकर छिड़काव कराया जा रहा है. डेंगू के मरीजों में तेज बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, सिर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा आंखों मे दर्द, जी मिचलाना और उल्टी होना जैसे लक्षण भी दिखते हैं. गंभीर मामलों में नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना व स्किन पर चकत्ता उभरने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *