Latestबिहारराज-नीति

नीतीश कुमार ने बिहार युवा को 40 लाख योजगार देने की घोषणा

Spread the love

पटना: राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य में 40 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने की योजना है। सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। इसका प्रभाव गांवों में देखा जाने लगा है।ये बातें सोमवार को राजधानी के ऊर्जा एडिटोरियम में आयोजित कुशल युवा कार्यक्रम के आठवें स्थापना दिवस समारोह में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं।
उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, साथ ही उन्हें रोजगार भी प्रदान किए गए हैं। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राज्य में 822 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया।
महेश्वर हजारी राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी सोच के कारण ही बिहार तेजी से प्रगतिपथ पर आगे बढ़ रहा है। युवा कुशल बनकर देश व दुनिया में काम कर रहे हैं। उनकी प्रतिभा का दुनिया लोहा मान रही है।
युवाओं में निवेश कर रही राज्य सरकार
मनीष वर्मा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में निवेश कर रही है। इसके परिणाम अब दिखाई पड़ने लगे हैं। गांव-गांव में कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र खुल गए हैं। वहां पर युवाओं को कंप्यूटर एवं भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इससे ग्रामीण क्षेत्र में भी बदलाव हो रहा है। बिहारी युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, वे साक्षात्कार के दौरान पिछड़ जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। कौशल विकास केंद्रों पर साक्षात्कार के बारे में जानकारी दी जाती है।
मौके पर विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ही लक्ष्य है, बिहार का विकास करना। इसके लिए वे हमेशा प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत केवाइपी सेंटर आनर्स एसोसिएशन के संरक्षक प्रभात कुमार सिन्हा ने किया। वहीं, धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने किया।
खूब खेलो, बिहार में मेडल के बदले नौकरी का अवसर
पटना सिटी में पश्चिम दरवाजा के समीप स्थित ओरियंटल कालेज में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सैयद मसुदुर रहमान ने किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेलकूद में रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अब तो बिहार सरकार मेडल लाओ और नौकरी पाओ की अपने अभियान के तहत खिलाड़ियों को लगातार नौकरी दे रही है। विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
खेल समन्वयक डॉ. सैयद फंवत मेहंदी ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। कॉलेज प्रबंधन छात्र-छात्राओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर डॉ. बिपिन कुमार दुबे, दानिश इमाम समेत अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थी जीवन और खेल के लिए अनुशासन और कड़ी मेहनत को महत्वपूर्ण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *