दबंगों ने किया दिव्यांग के साथ मारपीट कर किया है घायल
परबत्ता: परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव सीरिया टोला निवासी एक दिव्यांग के साथ दबंगों ने मारपीट की. मारपीट में दिव्यांग सीरिया टोल निवासी शंकर प्रसाद सिंह घायल हो गये. घायल दिव्यांग का इलाज मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है. घायल शंकर ने थाना में आवेदन देकर बताया कि बीते शनिवार को वह अपने भतीजे के साथ बहियार गया था. इसी दौरान ग्रामीण शैलेंद्र सिंह व उनके अन्य साथी द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा. मना करने पर सभी ने मिलकर मारपीट की. बचाने के लिए आये भतीजा के साथ भी मारपीट की. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.