मॉर्निंग वॉक करने गई महिला के जेवरात लेकर भागे चोर
रांची: रांची़ मॉर्निंग वाॅक करने मोरहाबादी पार्क गयी एक महिला के लाखों रुपये मूल्य के जेवरात ले भागने का मामला सामने आया है. मामले में महिला ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि सुबह मोरहाबादी में एक छोटे कद का गोरा व्यक्ति मेरे पास आया़ उसने पूछा कि पतंजलि का आई कैंप कहां लगा है. मैंने कहा कि नहीं पता. इसी दौरान एक लंबा-चौड़ा काला व्यक्ति आया. मुझसे कहा कि आपसे बड़ी गलती हो गयी है. आपका एक बेटा है. उस पर बड़ा ग्रह है. जान भी जा सकती है. हम उपाय बता रहे हैंए वैसा कीजिए. फिर मुझको व उस छोटे कद वाले को लंबे शख्स ने कहा कि दोनों आदमी 70 कदम आगे जाइये और दोनों तीन-चार पत्ता तोड़कर लाइये. पत्ता लाने के बाद तीनों पार्क में एक बेंच पर बैठ गये. छोटा कद वाला बोला कि आपके पास पैसा व ज्वेलरी है, तो इस बैग में डाल दीजिए. मेेरे द्वारा बैग में सोने की चेन लॉकेट के साथ 15 ग्राम का, सोने की चार चूड़ी 40-42 ग्राम का, सोने की दो अंगूठी नौ ग्राम का, छोटा मोबाइल व तीन सौ रुपये बैंग में रख दिये. इसके बाद लंबे व्यक्ति से तीन हजार रुपये लेकर छोटे कद वाले ने मेरे हाथ में रख दिया और मुट्ठी बांधने को कहा. फिर मुझसे कहा कि 11 बार ऊं नम: शिवाय का जाप कीजिए. जाप करने के बाद मेरे से तीन हजार रुपये लेकर लंबे व्यक्ति को दे दिया. फिर छोटे कद वाले ने मुझे 80 कदम आगे बढ़ने को कहा. मैंने जैसे ही कुछ कदम आगे बढ़ाया, वे जेवरात सहित अन्य सामान लेकर भाग गये.