झरकहवा गांव में दिन दहाड़े ट्रक चालक की गोली मारकर किया घायल
कदवा थाना के झरकहवा में ट्रैक्टर चालक को गोली मार कर घायल कर दिया है. घायल चालक मणिकांत मंडल उर्फ मनोज ने बताया कि नवीन नगर पुनामा (झरकहवा) में जमीन कब्जा करने के लिए गोलीबारी की गयी है. ढोलबज्जा थाना के मिल्की निवासी सुरेश मंडल, कमली मंडल, घरभरनी देवी, कबूतरी देवी, जयप्रकाश मंडल को गुजर-बसर करने के लिए सरकार की ओर से जमीन दी गयी थी. उस जमीन पर कब्जा को लेकर ट्रैक्टर से खेत जोतवाने के लिए गये थे. जमीन पर दबंगों ने कब्जा के लिए गोलीबारी की. बताया गया कि दबंगों द्वारा एक दर्जन से अधिक गोली चलायी गयी. जिससे ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चालक को गोली लग गयी. चालक मणिकांत मंडल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी मिलते ही ढोलबज्जा व कदवा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आने से पहले सभी आरोपित फरार हो गये. आरोपित की बाइक जब्त की गयी है. घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंच कर जांच की. बताया गया कि कोसी नदी से निकली जमीन पर दबंग अपना कब्जा जमा लेते हैं. कब्जा करने में किसानों को काफी मशक्कत करना पड़ता है.