बदलते मौसम के साथ बढ़ रहा डेंगू का खतरा, सावधान रहने की सख्त जरूर
रांची: बरसात और ठंड के बीच मच्छर जनित बीमारियों का फैलाव तेजी से होता है. ऐसे में इस बदलते हुए मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया से सतर्क रहने की जरूरत है. रिम्स के मेडिसिन विभाग में मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों में डेंगू और चिकनगुनिया से मिलते लक्षण वाले मरीज परामर्श के लिए आ रहे हैं. ऐसे मरीजों को तीन से पांच दिनों की दवा दी जा रही है. साथ ही राहत नहीं मिलने पर डेंगू और मलेरिया की जांच कराकर आने की सलाह दी जा रही है.
इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर राज्य में सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया जा रहा है. पोस्टर, पंपलेट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डेंगू के सामान्य लक्षण से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. इसके अलावा बर्तन, कूलर और बेकार पड़ी वस्तुओं में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी गयी है. वहीं मच्छरदानी का प्रयोग करने और पूरे बदन का कपड़ा पहनने के लिए कहा जा रहा है.