Latestअपराधझारखण्ड

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पाकुड़ के अल्ताफ शेख नाम शख्स के घर ईडी ने की छापेमारी

Spread the love

पाकुड़़ नगर थाना क्षेत्र की हीरानंदनपुर पंचायत के जंगली पीरतल्ला में संवेदक सह व्यवसायी अल्ताफ शेख के घर पर मंगलवार की सुबह इडी की टीम छापेमारी करने पहुंची. देर शाम तक इडी की कार्रवाई जारी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्ताफ पर बांग्लादेशी घुसपैठ से संबंधित मनी लाउंड्रिंग के तार जुड़े होने के मामले सामने आ रहे हैं.

इडी ने बांग्लादेशी महिलाओं के घुसपैठ के मामले में सितंबर महीने में केस दर्ज किया था. इसी केस के सिलसिले में इडी की टीम पाकुड़ पहुंची है. जानकारी के मुताबिक अल्ताफ जिला समाज कल्याण कार्यालय व सूचना प्रसारण कार्यालय में सामग्री देने का काम करता था. घर को चारों तरफ से घेर रखा था सीआरपीएफ जवानों ने : जंगली पीरतल्ला स्थित अल्ताफ शेख के घर दो सफेद इनोवा कार से इडी की टीम पहुंची.

इडी की टीम ने दोनों कार को घर के सामने लगाया. इसके बाद अल्ताफ के घर के चारों तरफ फोर्स तैनात कर दिया गया. जवान सभी आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रख रहे थे. रास्ते से गुजरने वालों से भी पूछताछ की जा रही थी. अधिकारियों ने दो बार ऑनलाइन मंगवाया खाना : इडी की टीम में शामिल अधिकारियों ने ऑनलाइन ऑर्डर कर खाना मंगवाया.

जोमैटो व टाइटन की टीम ने खाना पहुंचाया. घर के आसपास किसी को भी फटकने नहीं दिया जा रहा था. आसपास भीड़ लगते ही लोगों को हटा दिया जा रहा था. इडी के अधिकारी समय-समय पर बाहर निकल कर आसपास का भी जायजा ले रहे थे. छापेमारी के दौरान मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *