7 लोगों की मौत से फरार ऑटो चालक आठ महीने बाद आया पुलिस के गिरफ्त में
पटना: रामकृष्णानगर स्थित चांगर के पास 16 अप्रैल को हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के जिम्मेदार ऑटो चालक को ट्रैफिक पुलिस ने करीब आठ माह बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी-2 अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑटो तेज रफ्तार के कारण क्रेन से टकरा गया, जिससे सात लोगों की मौत हो गयी थी. इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया था.
उसकी तलाश की जा रही थी. फतुहा से आरोपित चालक राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मूल रूप से वह समस्तीपुर का रहने वाला है. फतुहा में खाली जमीन पर झोंपड़ी बना कर उसी में रहता है. वहीं,ऑटो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि इस मामले में क्रेन के चालक की भी तलाश की जा रही है. मालूम हो कि 16 अप्रैल को सभी लोग बस पकड़ने के लिए ऑटो से निकले थे.
ऑटो सुबह करीब 3:44 बजे मीठापुर से जीरोमाइल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान रामलखन पथ के पास बाइपास पर मेट्रो निर्माण को लेकर पर क्रेन पिलर उठा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार से आये ऑटो ने क्रेन में ठोकर मार दी, जिससे हादसा हुआ.