झारखंड में तूफान दे रहा तबाही का संकेत, 24 से 27 अक्टूबर तक होगी जोरदार बारिश हाई अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात दाना ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है. ओडिशा के कई जिलों में भयंकर बारिश की संभावना है. तूफान का असर झारखंड के कई इलाकों में भी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD ने कहा है कि 24 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक झारखंड के कई इलाकों में भारी मूसलाधार बारिश हो सकती है. कई जगहों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि झारखंड में तूफान दाना का खास असर दिखाई दे सकता है. विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक प्रदेश का मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान दाना के प्रभाव से 24 अक्टूबर को दक्षिणी झारखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.