बाइक को धक्का मारकर निकली कार मै अचानक लगी भीषण आग
पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित गोरखनाथ लेन के पास बाइक में धक्का मारकर भाग रही कार में आग लग गयी. बीच सड़क पर अचानक गाड़ी में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. इस बीच कार में सवार लोग भी जैसे-तैसे निकल कर भाग गये.
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय करीब पांच लोग कार में सवार थे.गाड़ी गुजरात नंबर जीए 07-एच-8741 की है. चश्मदीदों के अनुसार गाड़ी पास के चौराहे पर एक बाइक सवार से टच कर गयी थी. इसके बाद दोनों में (बाइक सवार और कार सवार) बीच सड़क पर कहासुनी हो गयी. जिसके बाद चालक ने कार लेकर गोरखनाथ लेन की तरफ भागने की कोशिश की.
गाड़ी बैक हुई, फिर से दो-तीन लोगों को मामूली धक्का लग गया. इसके बाद लोगों ने कार पर पथराव कर दिया. गाड़ी काफी स्पीड से गोरखनाथ लेन से निकल रही थी. गली के भीतर दीवार से टकराई. इसी दौरान कार में आग लग गयी.