रांची जेल से जमानत पर निकलते नाबालिग का किया अपहरण
रातू के टेंडर बगीचा निवासी 17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण के आरोप में रविवार को उसकी मां की शिकायत पर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में अपहरण का आरोप कैलाश नगर इरगू टोली निवासी केशव सिंह नामक युवक पर लगाया गया है.
नाबालिग की मां के अनुसार उनकी बेटी एक नवंबर को कचहरी रोड स्थित वेंडर मार्केट में कुछ सामान खरीदने आयी थी. इसके बाद वह घर लौट कर नहीं आयी. तब परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस क्रम में परिजनों को यह पता चला कि उनकी बेटी को केशव सिंह नामक युवक भगा कर कहीं ले गया है और उसे छिपाकर रखा है.
केशव सिंह के मोबाइल पर संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद नाबालिग के परिवार वाले उसके घर पहुंचे. वहां केशव सिंह की मां ने बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि उनका बेटा कहां चला गया है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार पूर्व में भी उनकी बेटी का अपहरण 16 मार्च 2024 को किया गया था. इस घटना को लेकर उन्होंने रातू थाना में 21 मार्च को केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने केशव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ- साथ नाबालिग को बरामद कर लिया था.
बाद में केशव सिंह जमानत पर जेल से बाहर आ गया. जमानत पर बाहर निकलने के बाद फिर से वह नाबालिग को भगा कर ले गया है. शिकायतकर्ता महिला को आशंका है कि उनकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी हो सकती है.