Badi KhabarBreaking NewsLatestअपराधबिहार

बिहार के मुंगेर में एक मां ने किया आत्महत्या, पहले खुद खाई फिर बच्चे को दिया जहर

Spread the love

मुंगेर:  धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर बारीचक में बुधवार की शाम एक महिला ने पहले खुद खाया, बाद में बेटे को भी जहर खिला दिया. परिजनों ने अचेत अवस्था में दोनों को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गयी. वहीं बेटे का इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि पति से अलग होकर वह 15 वर्षों से मायके में ही अपने तीन बेटों के साथ रह रही थी. बताया जाता है कि जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर निवासी राजीव मिश्रा की पत्नी रितु उर्फ प्रतिभा उर्फ सरिता देवी का पति से विवाद चल रहा था. वह पति से अलग होकर धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर बारीचक गांव में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. बुधवार को किसी बात को लेकर उसने तनाव में आकर जहां खुद विषपान कर लिया. वहीं अपने मंझले बेटे 15 वर्षीय आयुष कुमार को भी जहर खिला दिया. रितु की मां आशा देवी जब बुधवार की शाम लगभग 6 बजे कमरे में खाना में क्या बनेगा यह पूछने पहुंची, तो रितु व आयुष कमरे में अचेत पड़े हुए थे. इसके बाद घर में कोहराम मच गया और आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात रितु की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि आयुष का अभी भी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मृतका रितु की मां आशा देवी व पिता विजय पाठक ने बताया कि वर्ष 2004 में उसकी शादी जमालपुर छोटी दौलतपुर निवासी राजीव मिश्रा से हुई थी, जो राधा-कृष्ण संस्कृत स्कूल जमालपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं. शादी के पांच साल बाद से ही ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके दशरथपुर बारीचक गांव में रहने लगी. उसे तीन पुत्र है. मामला कोर्ट में चल रहा है. बुधवार को राजीव के दोस्त का फोन आया था. इसके बाद रितु तनाव में आ गयी और इस प्रकार का कदम उठाया. मृतक महिला रितु के बड़े बेटे अनुराग, आयुष व आदर्श ने बताया कि मां के साथ पिता व उनके घर वाले हमेशा गलत करते थे. मां की मौत के बाद पिता, दादा व दादी देखने तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *