एक ही परिवार के 4 लोगों ने खा ली जहर, पांचवें ने बाहर आकर उगला जहर तो मामला सामने आया
बिहार के बांका में एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया. कर्ज के बोझ से दबे पति-पत्नी पर जब पैसा लौटाने का दबाव बढ़ने लगा तो इससे परेशान होकर उन्होंने खौफनाक कदम उठाया. शुक्रवार की देर रात को पति-पत्नी ने खुद भी जहर खाया और अपने तीन बच्चों को भी जहर खिला दिया. इस घटना की भनक रात में शायद किसी को नहीं लग सकती.
अगर उनका सबसे छोटा बेटा जहर खाने से इंकार नहीं कर देता और भागकर अपने पड़ोसियों को नहीं जगाता. उसने अपनी कोशिश जरूर की लेकिन मां-पिता का साया इन बच्चों के सिर से उठ गया. पति-पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गयी.
जबकि एक बच्ची अस्पताल में भर्ती हैं.परिवार के मुखिया कन्हाय महतो (39 वर्ष) और उनकी पत्नी गीता देवी (35 वर्ष) की मौत हो चुकी है. जबकि उनके दो बच्चे सवीता (16) और धीरज उर्फ आलोक (12) अस्पताल में भर्ती किए गए थे. इलाज के दौरान आलोक की भी मौत भागलपुर के मायागंज अस्पताल में हो गयी है. परिवार के सबसे छोटा सदस्य राकेश(8 साल) को भी उसकी मां ने जहर खिलाया था. लेकिन राकेश ने फौरन मुंह से जहर उगल दिया था जिससे वो बाल-बाल बच गया.