झारखंड मै छाया रहेगा घना कोहरा, बारिश के दिख रहे कम आसार
रांची-झारखंड में फिलहाल बारिश नहीं होगी. अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं. आज सुबह में घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के पलामू और गढ़वा समेत 14 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को उत्तरी और दक्षिणी-पूर्वी भागों में सुबह में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है.मौसम विभाग ने झारखंड के जिन 14 जिलों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं.
सुबह में लोगों से सावधानी के साथ बाहर निकलने की अपील की गयी है.मौसम केंद्र रांची के प्रमुख और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट आएगी. इस वजह से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा. तापमान में गिरावट के बाद दो दिन तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगाबंगाल की खाड़ी में उठे पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को झारखंड में भी दिखा.
राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. सुबह में कोहरा छाया रहा. इसके बाद बारिश होने लगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी. लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा.