Latestबिहारराज-नीति

नीतीश ने दरभंगा को दी विकास कार्यों कीसौगात

Spread the love

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में आज दरभंगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दरभंगा जिले के वृहद आश्रय का निरीक्षण एवं उद्घाटन किया। साथ ही दरभंगा की आम जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और उनके निराकरण के निर्देश दिए।

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिले को कई अन्य योजनाओं की भी सौगात दी।
सीएम नीतीश कुमार ने वृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण कर अपने प्रगति यात्रा का उन्होंने शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने वृहद आश्रय सथल का निरीक्षण कर अवलोकन किया।

सीएम के आगमन को देखते हुए हेलीपैड से लेकर दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था सख्त नजर आई।
सीएम भराठी से सीघे सड़क मार्ग से सिमरी के चंसार पोखर और सिमरी पंचायत सरकार भवन के लिए रवाना हो गए। वृहद आश्रय स्थल के उद्घाटन के बाद सीएम चंसार पोखर में मत्स्य विपणन कीट का वितरण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से भी मिलेंगे।
इसके बाद पंचायत सरकार भवन के परिसर में सात निश्चय संबंधी विभिन्न योजनाओं का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद मध्य विद्यालय सिमरी में नवनिर्मित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे।
उसी परिसर में नवनिर्मित पोषण वाटिका का जायजा लेंगे।
यहां के बाद सिमरी उच्च विद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।
उच्च विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय अन्य विभागीय योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास, उद्घाटन और विभिन्न विभागीय स्टाल का निरीक्षण करेंगे।
कल्याणकारी योजनाओं के लाभ का वितरण होगा
मुख्यमंत्री मनरेगा से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन भी करेंगे। यहां मुख्यमंत्री जीविका दीदी, टोला सेवक और विकास मित्र आदि से मुलाकात करने उपरांत दिल्ली मोड़, हराही पोखर, दोनार, एसएसपी कार्यालय और समाहरणालय के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *