Uncategorized

चोरों ने 50 तोला सोना किया चोरी तो महिला ने अपने तंत्र मंत्र से चोरों को खुद सोना वापस लाने में किया मजबूर

Spread the love

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 25 अक्टूबर को ओटीएस में पब्लिकेशन ऑफिसर महिला के घर से चोर 50 तोला लेकर फरार हो गए थे. अब इस मामले में नया मोड़ आया है और 15 दिन बाद खुद 35 तोला सोना लौटा गए हैं. महिला ने थाने में पूछताछ के दौरान चोरों के सामने तंत्र-मंत्र को लेकर ऐसी बात कह दी, जिससे चोर डर गए और अगले ही दिन 35 तोला सोने के जेवर पर्स में डालकर घर के पीछे लॉन में फेंक गए.

दरअसल, 25 अक्टूबर को पब्लिकेशन ऑफिसर डॉ. अमृत कौर के घर चोरी हो गई थी. वो घर से कहीं बाहर गई थीं और जब लौटीं तो देखा कि घर के अंदर अलमारी का सामान बिखरा पड़ा मिला. फिर उन्होंने चेक किया तो पता चला कि अलमारी में रखे 50 तोला सोने के गहने और करीब 50 हजार रुपये चोरी हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने गांधी नगर थाने में इसकी जानकारी दी और पुलिस जांच में जुट गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी और शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया.

हालांकि, उन्होंने चोरी की बात कबूल नहीं की और पुलिस के पास भी कोई सबूत नहीं था कि इन तीनों ने ही चोरी की है. लेकिन, शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा और महिला को भी थाने बुलाया. इस दौरान महिला ने ऐसी बात की, जिससे चोर डर गए और अगले ही दिन 35 तोला सोने की ज्वैलरी लौटा गए.थाने में चोरों को डराने के लिए महिला ने उनके सामने कह दिया कि तंत्र-मंत्र से वह जान चुकी हैं आखिर चोरी किसने की है.

उन्होंने संदिग्धों से कहा कि तंत्र-मंत्र से पानी में चोरों का चेहरा देख लिया है. इसके बाद तीनों चोर डर गए और थाने में ही गिड़गिड़ाने लगे थे. हालांकि, पुलिस के पास कोई सबूत नहीं था, इस वजह से चोरों को छोड़ना पड़ा, लेकिन चोर महिला की बात से इतने डर गए थे कि गहने लौटा दिए. अगले दिन सुबह महिला को अपने गार्डन में एक पर्स में 35 तोला सोने के गहने मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *