ओम साईं फार्मेसी दुकान में चोरी, दुकानदार के साथ मारपीट
रांची: अशोक नगर रोड नंबर-1 स्थित ओम साईं फार्मेसी दवा दुकान में चोरी व मारपीट के मामला सामने आया है. संचालक नितिन कुमार मल्होत्रा ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि दवा दुकान में बतौर सेल्समैन मांडर निवासी आमिर अंसारी काम करता है. विगत कुछ दिनों से दवा दुकान में चोरी की शिकायत मिल रही थी. दुकान में आमिर का बड़ा भाई यासिन अंसारी भी पांच साल से काम कर रहा था. वह नौ अक्तूबर को काम छोड़कर चला गया. कडरू में उसने दवा दुकान खोली है. दुकान का स्टॉक व दवा की जांच करने पर पता चला कि आमिर अंसारी ने करीब 25 हजार रुपये की दवा चोरी कर बेच दी है. 14 अक्तूबर की शाम साढ़े पांच बजे आमिर मेरी दवा दुकान में चोरी करते व दुकान के कंप्यूटर से डाटा चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया. इसके बाद मैंने उससे कहा कि तुमको दिया गया 50 हजार रुपये एडवांस, 30 हजार रुपये की दवा का बकाया व चोरी हुए दवा का 25 हजार रुपये तुम 15 अक्तूबर को वापस कर दो. मेरा इतना कहने के बाद आमिर ने फोन कर 20-25 आदमियों को बुला लिया, जो गलत तरीके से मेरी दुकान में घुस गये. मेरे साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. इसी बीच पुलिस आ गयी, तो वे लोग भागने लगे. इस दौरान दुकान पर मौजूद रितेश कुमार के पॉकेट से 10 हजार रुपये भी निकाल लिया.
इस दौरान एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा. उसने अपना नाम इकबाल बताया. वह लोहरदगा के कैरो का रहनेवाला है. खुद को उसने आमिर का चाचा बताया. दुकान में घुसकर मारपीट करनेवालों में बुलंद इकबाल, सद्दाम अंसारी, असिफ सहित अन्य शामिल हैं. इस मामले में अरगोड़ा थाना में आरोपी पक्ष के लोग जुटे रहे. मामले में आरोपी आमिर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.