पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा आंतरिक सर्वे करा कर विधानसभा चुनाव में करेगी समर्थन पर विचार
दुमका: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना की कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल की अध्यक्षता में बंदरजोरी स्थित उनके आवास पर शुक्रवार को हुई. बैठक में चर्चा के दौरान मुख्य रूप से यह बात निकाल कर आई कि पक्ष या विपक्ष के किसी भी गठबंधन दल ने पिछड़ा वर्ग के ज्वलंत मुद्दों यथा जातिगत जनगणना, आबादी के अनुरूप आरक्षण, पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर छात्रावास सहित दुमका जिला में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण शून्य होने के सवाल पर अभी तक कोई सटीक पहल नहीं किया गया है.
इस मुद्दे पर मोर्चा गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है. बैठक में निर्णय लिया गया कि दुमका जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र का कमेटी के सदस्यों के द्वारा आंतरिक सर्वे करा कर समान विचारधारा वाले दलों एवं पिछड़ा वर्ग के मुद्दा पर आंदोलन करने वाले प्रत्याशी के समर्थन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा इसके लिए बैठक 7 नवंबर को केंद्रीय कमिटी की बैठक रखा गया है. केंद्रीय कमेटी की बैठक में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, महासचिव रंजीत जयसवाल, बुद्धिजीवी मंच के शिवनारायण दर्वे, कोषाध्यक्ष अजित मांझी, जयकांत जायसवाल, पवित्र कुमार मंडल, रमेश प्रसाद साह सहित कई लोग मौजूद थे.