जानिए 5G क्या है क्या है इसकी दिक्कतें रिपोर्टिंग बाय आदित्य मंडल
दूरसंचार विभाग ने 5जी नेटवर्क परीक्षण के लिए दूरसंचार कंपनियों के एप्लीकेशन को मंजूरी दे दी. एक और कोरोना का बढ़ता प्रकोप और दूसरी तरफ 5G का trial यह दोनों का मेल शायद देश में नहीं विवाद को जन्म दे सकता है। भारत जैसे देश में अफवाह जो है बहुत तेजी से आग की तरह बढ़ता है। 5G का ट्रायल जो है वह आज हर लोगों की जुबान पर है लोग कह रहे हैं कि 5जी के ट्रायल से ही प्रकोप बढ़ता जा रहा है।दूरसंचार कंपनियों को 5जी परिक्षण शहरी क्षेत्रों समेत ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी इलाकों में भी करना होगा ताकि 5जी तकनीक का लाभ केवल शहरों में ही नहीं बल्कि देशभर में उठाया जा सके मेरा मानना है कि अफवाह को देखते हुए सरकार अब इस ट्रायल को कुछ दिन के लिए रोक लगा सके