Latestअपराधबिहार

शादी के तीन दिन पहले उठ गई दूल्हे की अर्थी, मातम मै पसरा माहौल

Spread the love

भागलपुर में जिस युवक की शादी अब तीन दिन के बाद होनी थी उसकी अर्थी उठने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के डफरपुर गांव के रहने वाले वकील दास का बेटा चंदन कुमार(28) है. भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चंदन का इलाज चल रहा था.

इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. शादी की खुशियों के बीच अब परिवार में मातम पसरा हुआ है.घटना मंगलवार की है जब शाम करीब 4 बजे चंदन किचन में गया. उसके पिता ने बताया कि चंदन को भूख लगी थी. जैसे ही उसने गैस चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई, आग पूरी रसोई में भभक गया.

इसी दौरान चंदन आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद मौके पर परिवार के अन्य लोग जुटे. चंदन को सुरक्षित किया गया और आनन-फानन में उसे लेकर पहले स्थानीय अस्पताल गये. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया गया.इधर, मायागंज अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती चंदन की हालत नाजुक बनी हुई थी.

मंगलवार देर रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. चंदन के पिता ने बताया कि उन्हें आशंका है कि रसोई में लगे एलपीजी सिलिंडर के लीक होने की वजह से गैस फैल गयी थी. जिसका अंदाजा चंदन को नहीं लगा और उसने माचिस जला दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *