DSP और दरोगा पर गोली मारने के केस में गैंगस्टर का भाई शामिल
एटीएस के तत्कालीन डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ जिला बल के सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार को गोली मारने से जुड़े केस में गैंगस्टर अमन साहू का भाई आकाश साहू भी शामिल था. वह इस घटना की योजना बनाने में शामिल था. आकाश साहू के बेल पिटीशन पर सुनवाई के दौरान एटीएस ने न्यायालय को यह जानकारी दी है. हालांकि, आकाश साहू के अधिवक्ता ने कहा कि उन्हें फंसाया गया है.
एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार चंदन साहू और सोनू को साथ लेकर रामगढ़ जिला के बंजारी देवी मंदिर के समीप छापेमारी करने पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने वारिस को पकड़ा. इसके बाद एटीएस की टीम वापस बॉबी साव को पकड़ने के लिए गयी थी. बॉबी साव के साथ रंजन साव भी था. एटीएस के डीएसपी के साथ सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार भी शामिल थे.
लेकिन पकड़े जाने के दौरान आरोपियों की ओर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गयी. इधर, इस मामले में आकाश साहू के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया है कि आकाश साहू को सिर्फ अमन साहू का भाई होने की वजह से केस में फंसाया गया है. आकाश को सिर्फ चंदन साहू के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर आरोपी बनाया गया है. घटना के दिन आकाश साहू अपनी मां के साथ हजारीबाग कोर्ट में था.