नीतीश कुमार ने लिया लोगो के पक्ष में फैसला, मिलेगा सबको लाभ
सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर से बिहार में यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्रा का नाम महिला संवाद यात्रा होगा. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यात्रा अहम मानी जा रही है. इस यात्रा में नीतीश महिलाओं से संवाद करेंगे.
महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. महिलाओं को कितना लाभ हो रहा है इसका फीडबैक लेंगे. महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगे.यात्रा के दौरान महिलाओं के कल्याण के लिए सीएम नीतीश बड़े फैसले भी ले सकते हैं.नीतीश कुमार अपनी बिहार यात्रा के दौरान सात निश्चय एक एवं दो, जल जीवन हरियाली एवं अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे.
बिहार में यह उनकी 15 वीं यात्रा होगी. नीतीश 2005 से मुख्यमंत्री हैं. तब से अब तक कुल 14 यात्रा कर चुके हैं. 15 जनवरी से शुरु होने वाली यात्रा की सरकारी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यात्रा से जुड़े जिलों के पांच-पांच गांवों की जानकारी जुटाई जा रही है.