घरेलू कलह से परेशान होके बेटे संग ट्रेन के पटरी में जा लेती महिला, दोनों की कटकर हुई मौत
बांका: बांका में देवघर-बांका भाया कटोरिया रेलखंड पर कटोरिया के पपरेवा जंगल के तेलियाबांध के पास अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मां व बेटा की मौत हो गयी. घरेलू कलह में महिला द्वारा पुत्र के साथ रेल पटरी पर सो जाने के कारण उक्त घटना घटी है.
मृतकों की पहचान कटोरिया थाना के उदयपुरा गांव निवासी राजेश यादव की पत्नी सुनीता देवी (25वर्ष) व पुत्र रंजन कुमार (5वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है.इधर घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थाना की पुलिस टीम व आरपीएफ के पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मां-बेटा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.