बापू के कर्मभूमि मै नीतीश की “प्रगति यात्रा” का पहला दिन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे. यात्रा में शामिल होने के लिए सीएम आज सुबह राजधानी पटना से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी जायेंगे. वहीं पश्चिम चंपारण जिला के प्रभारी मंत्री सहित अन्य जदयू नेता पहले से ही वाल्मीकिनगर में मौजूद रहेंगे. सीएम पहले चरण की इस यात्रा के दौरान पांच जिलों में पहुंचेंगे और लोगों से संवाद के माध्यम से उनके कार्यकाल में हुए कामकाज सहित अन्य मामलों का फीडबैक लेंगे.
प्रगति यात्रा के पहले दिन सीएम सबसे पहले बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला आयेंगे. इसके बाद मझौलिया प्रखंड की शिकारपुर पंचायत के धोकराहां गांव पहुचेंगे. यहां भी गांव का भ्रमण कर योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. सीएम यहां जीविका समूह की महिलाओं से भी रुबरु होंगे. जिले की 752 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन और समीक्षा बैठक करेंगे.
पहले दिन की यात्रा पूरी करने के बाद सीएम उसी दिन राजधानी लौट आयेंगे. इसके बाद कल यानी मंगलवार को वह पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे. यहां वे प्रगति यात्रा में शामिल होने के बाद फिर पटना लौट आयेंगे. पहले चरण के तीसरे दिन की यात्रा 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी, चौथे दिन की यात्रा 27 को मुजफ्फरपुर में और पांचवें दिन की यात्रा 28 को वैशाली में होगी.
प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र का भी भ्रमण करेंगे. इस दौरान वे जिले के किसी गांव में भी मुख्यमंत्री पहुंचेंगे और वहां चल रही योजनाओं की जानकारी लेंगे. इसके बाद सीएम की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक होगी. जिलों में समीक्षा के दौरान निर्धारित बिंदुओं पर ही चर्चा होगी