सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण 4 जनवरी से
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Yatra) की ‘प्रगति यात्रा’ का पहला चरण सोमवार 23 दिसंबर को चंपारण से प्रारंभ हो चुका है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की दूसरे चरण की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
दूसरे चरण की प्रगति यात्रा चार जनवरी 2025 से प्रारंभ होगी और चार से 13 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह जिलों का दौरा करेंगे और अधिकारियों के साथ जहां विकास योजनाओं का जायजा लेंगे, वहीं समीक्षा बैठक भी करेंगे। पांच एवं छह एवं नौ, 10 जनवरी को यात्रा नहीं होगी।
मंत्रिमंडल सचिवालय के ACS ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्रिमंडल सचिवालय ने मुख्यमंत्री की दूसरे चरण की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सरकार के निर्णय से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचि, सचिवों के साथ ही सभी जिलों के प्रभारी सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय आईजी-डीआईजी, एसपी और डीएम को भी अवगत करा दिया है।
विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे सीएम
मंत्रिमंडल सचिवालय ने मुख्यमंत्री की दूसरे चरण की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सरकार के निर्णय से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचि, सचिवों के साथ ही सभी जिलों के प्रभारी सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय आईजी-डीआईजी, एसपी और डीएम को भी अवगत करा दिया है।
निर्णय के मुताबिक, पहले चरण की यात्रा की भांति ही मुख्यमंत्री दूसरे चरण में जिलों में स्थानीय विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और अवलोकन करेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा भी होगी।
साथ होंगे सांसद-विधायक
इस चरण में भी जिलों के प्रभारी मंत्री, जिनका गृह जिला संबंधित जिले में है वे मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अपने गृह जिला में इस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे।
यात्रा कार्यक्रम पर एक नजर
- चार जनवरी शनिवार – गोपालगंज – पटना वापसी
- सात जनवरी मंगलवार – सिवान – पटना वापसी
- आठ जनवरी बुधवार – सारण – पटना वापसी
- 11 जनवरी शनिवार – दरभंगा – मधुबनी रात्रि विश्राम
- 12 जनवरी रविवार – मधुबनी – मधुबनी रात्रि विश्राम
- 13 जनवरी सोमवार – समस्तीपुर – पटना वापसी