नीतीश कुमार ने यात्रा किसानों और छात्रों को दो सौगात
नीतीश कुमार ने बैठक के बाद घोषणा कर उन तमाम आलोचनाओं का जवाब दिया कि यात्रा में क्या कुछ होगा. नीतीश कुमार ने यात्रा के पहले कई तरह की सौगातें दी. उससे साफ है कि नीतीश कुमार यात्रा के दौरान तमाम जिलों में फीड बैक केआधार पर सौगात देने की तैयारी कर चुके हैं, जो बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है. वो भी चुनावी साल में.
एक नजर डाल लेते हैं कुछ महत्वपूर्ण घोषणाओं पर जो पश्चिम चंपारण को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. गन्ना में 20 रुपया प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. उत्तर प्रदेश से सटे गंडक नदी के किनारे चार प्रखंडों के लिए डिग्री कॉलेज खोला जाएगा. बेतिया शहर के लिए नए बाईपास का निर्माण कराया जाएगा. बेतिया में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा. मदन पुर से पनियहवा तक सड़क निर्माण कराया जाएगा. इसके बनने से गोरखपुर और बगहा की दूरी काम हो जाएगी. वाल्मीकिनगर में लव-कुश पार्क का निर्माण कराया जाएगा. बेतिया में अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. जाहिर है मुख्यमंत्री ने तमाम बातों का ख्याल रखकर घोषणा की है. सूत्र ये भी बताते हैं कि यात्रा के बाद भी मुख्यमंत्री कई और बड़ी घोषणा कर सकते हैं जो चुनावी साल में नीतीश सरकार का मास्टर स्ट्रोक हो सकता है.